रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डाक्टर अजित राठी सहित अन्य चिकित्सक अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डाक्टर अजित राठी व डाक्टर विपिन सैनी ने आज के समय में युवा पीढ़ी को नशे की ओर जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा किस प्रकार से हमारे शरीर को नष्ट कर रहा है और हमारी रोधक एवं गतिरोध क क्षमता को भी क्षीण कर हमें पतन की ओर ले जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तम्बाकू में कई प्रकार के कैंसर होते हैं जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने बच्चों को तम्बाकू सेवन से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को नशे के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया। स्कूल की प्रधानाचार्या निशा सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ मानसी, डाक्टर नसरीन खान, अमित कुमार, मेहतान, मनीषा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।