चंपारण की खबर::स्पॉन्सरशिप योजना से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान की जायेगी : डीएम

Breaking news News बिहार
  • जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की हुई समीक्षा

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 122 नए लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई।
जिला प्रशासन और जिला बाल की संरक्षण ईकाई के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक कुल 490 बच्चों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है को प्राप्त लक्ष्य से 60 अधिक है।
उक्त के तहत पूर्व से 368 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 3 वर्ष तक या 18 वर्ष पूर्ण होने तक( जो पहले हो) प्रत्येक लाभार्थी को 4000 रुपया मासिक 3 वर्ष तक देय है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना का उद्देश्य बच्चों को उनकी सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश में रहने और बढ़ने का अवसर प्रदान करता है, ताकि उनका विस्थापन रोका जा सके तथा सभी को समान अवसर प्रदान हो सके।
स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान की जायेगी।
राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन इस स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के तहत इच्छुक बच्चों की संख्या अधिकतम करने के लिए जोर शोर से प्रयास कर रही है ताकि बच्चे परिवार और समुदाय के साथ सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सके।
इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई,बाल संरक्षण पदाधिकारी , विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान समन्वयक,बाल कल्याण समिति के सदस्य इत्यादि मौजूद थे।