रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले में बाढ़ सुखाड़ की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलें में राहत सामग्रियों के दर निर्धारण हेतु निविदा प्रकाशित की गई थी, जिसमें एक भी निविदा निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं हुआ है जिलान्तर्गत बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कुल 5472 प्लास्टिक शीट्स उपलब्ध है परंतु जिलें में सरकारी नाव उपलब्ध नहीं है। इसके लिए 20 निजी नाव मालिकों से एकरारनामा किया गया है जिलें में आमतौर पर घाटकुसुम्भा एवं शेखपुरा प्रखंड के कुछ क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रान्तर्गत आते है बाढ़ की स्थिति में बाढ़ राहत शिविरों हेतु घाटकुसुम्भा प्रखंड में 6 एवं शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत 4 स्थलों का चयन किया गया है जहाॅ सामुदायिक रसोई के संचालन हेतु तैयारी की गई है प्रत्येक राहत शिविर में 100-100 लोगों को आश्रय की व्यवस्था की गई है जिलें में एस॰डी॰आर॰एफ॰ एन॰डी॰आर॰एफ॰ की प्रतिनियुक्ति नहीं है। विशेष परिस्थिति में प्रतिनियुक्ति की स्थिति में उनके आवासन के लिए भवन का चयन कर लिया गया है आपदा प्रबंधन विभाग के सम्पूर्ति पोर्टल पर कुल 62904 लाभार्थियों का डेटा अपलोड कर आधार सत्यापन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है कृषि विभाग अंतर्गत बताया गया कि वर्तमान में वर्षा की कमी के कारण नलकूप नदी डैम आदि में पानी की कमी है फसल लगाने के लिए उपरोक्त डीजल पंप सेट से सिंचाई होने पर कृषकों को सरकार के आदेशानुसार डीजल अनुदान एवं कृषि इन्पुट योजना का लाभ दिया जायेगा पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि पशुचारा के दर निर्धारण कर एजेंसी का चयन कर लिया गया है जिलें में पशु चिकित्सालयों में 35 प्रकार की पशु दवा उपलब्ध है जिलें के घाटकुसुम्भा प्रखंड के सहरा पानापुर बाउघाट एवं डीहकुसुम्भा में पशु बाढ़ सहायक केंद्र चिन्हित कर वहाॅ पदाधिकारी एवं कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की भी तैयारी की गई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित बाढ़सुखाड़ की स्थिति में आवश्यक 23 प्रकार की दवाएतैयार है बाढ़ की स्थिति में शिविर आयोजन के स्थल का चयन कर लिया गया है इसके अतिरिक्त लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नगर विकास विभाग लघु जल संसाधन विभाग पथ प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग ऊर्जा विभाग आदि द्वारा भी अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया गया मंगलवार को विडियों काॅन्फेंसिंग में आपदा विभाग से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारीगण सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं जिला पदाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ उपस्थित थें।