सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानप्रसिद्ध जापानी योग चिकित्सक डॉ मिनाको कूना ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर

Breaking news News उत्तरप्रदेश





रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स को भेजे पत्र में शुभकामनाएं देते हुए योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताया है।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


जापान की प्रसिद्ध योग चिकित्सक व सामाजिक कल्याण कार्यों से जुड़ी डॉ मिनाको कूना ने विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भेजी शुभकामनाओं में कहा है कि योग स्वस्थ जीवन जीने का आधार है।योग केवल किसी विशेष दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और भारतवासियों से विशेष लगाव है।
विजीसीएफ के पूर्व चेयरमैन बीके गोस्वामी ने बताया कि मिनाको कूना संस्था का भृमण कर चुकी हैं और यहाँ की शिक्षा प्रणाली से प्रभावित हुई थी।डॉ मिनाको कूना बच्चों के शारिरिक मानसिक विकास को सर्वोपरि मानती हैं।उन्होंने जापान के नागोचा और टोयोटा शहरों में कई योग केंद्र सह क्लिनिक स्थापित किए हैं।जापानी और बौद्धिष्टों को योग अभ्यास के द्वारा स्वस्थ जीवन की शिक्षा देकर मार्गदर्शन किया है।
रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि डॉ मिनाको कूना 81 वर्षीय जीवनकाल में 50 से अधिक बार भारत आ चुकी हैं।यात्राओं के दौरान स्कूलों, अस्पतालों दिव्यांग बच्चों के आश्रमों और नेत्रहीन बच्चों के विद्यालयों में जाती हैं।2017 में उन्हें जापान की सोशल कंट्रीब्यूटर स्पोर्ट फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया था।डॉ मिनाको कूना योग से अथाह प्रेम करती हैं।