कुर्था नपं के सामान्य बोर्ड की बैठक में कई एजेंडा पर लगी मुहर।

Breaking news

कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था नगर पंचायत के कार्यालय में सोमवार को नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक नगर परिषद अध्यक्ष नागेंद्र सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे कई एजेंडों पर मुहर लगाई गई इस बाबत कुर्था नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद रविंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि सोमवार को हुए नगर पंचायत कार्यालय में समान बोर्ड की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी जिसमें मुख्य रूप से पूर्व के बैठक की संपुष्टि पर चर्चा की गई, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1 से 10 तक होल्डिंग टैक्स, अभिरोक्त एवं संग्रहण पर सहमति बनी, नगर पंचायत कुर्था क्षेत्र अंतर्गत सैरातो की शुरुआत बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड ,बाजार हाट, बंदोबस्ती पर सहमति बनी, सस्टम वित में प्राप्त राशि से रोड ,नाली ,मरमती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति पर सहमति बनी, आंतरिक मद से प्राप्त राशि के लिए जाने वाले केवल नाला, रोड, पीसीसी, सोलिंग पर सहमति बनी, आवास योजना पर सहमति बनी, साथ ही किसी भी वार्ड में योजना की राशि की निकासी के दौरान सफाई कार्य आदि पूर्ण होने के बाद अपने वार्ड में पार्षद के संपुष्टि प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है यह सर्वसम्मति से बोर्ड में पारित किया गया इस मौके पर वार्ड पार्षद शैलेश कुमार ,नगीना राम, सीमा देवी, राजेश कुमार, संजू कुमारी, सबला देवी, रजनी देवी, सोहनी देवी, तनवीर आलम, नीतीश कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद के अलाबे नगर पंचायत के कई अधिकारी शामिल थे।