
नव वर्ष पर पुलिस ने छापामारी कर बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब तथा बियर किया बरामद।
पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी हुआ फरार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -नव वर्ष की तैयारी को लेकर किया शराब कारोबारी की मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दी। गुप्त सुचना के आधार पर
अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ किया गया कारवाई पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जहां से 711 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 91 लीटर बियर की बरामदगी हुई।
बताया जाता है कि नव वर्ष को लेकर जहां लोग जश्न मनाने की जुगाड़ में लगे थे, तो वही दूसरी ओर जिला पदाधिकारी, अलंकृता पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के संयुक्त निर्देश पर जगह जगह निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान चलाने का आदेश उत्पाद विभाग तथा पुलिस को भी निर्देशित किया गया।
फलस्वरूप आज निरीक्षण/छापेमारी अभियान के क्रम मे मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, जहानाबाद की टीम को बडी मात्रा मे शराब जप्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक, ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि काली नगर में अवैध रूप से शराब की कारोबार किया जा रहा है।
सुचना प्राप्त के उपरांत नगर थाना क्षेत्र के काली नगर अंतर्गत रंजीत चौधरी के घर में छापामारी की गई जिसमें 711 लीटर विदेशी शराब एवं 91 लीटर बियर जप्त किया गया ।
वही उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
