– शहर में 11 अस्थाई शीतल जल प्याऊ प्रारंभ करने की योजना बनाई
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा की सत्र 2023-24 की अंतिम आम सभा आज युवा यमुना सीकारिया के आवास पर युवा विपुल जालान की अध्यक्षता में हुई। जिसमे आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा करते हुए चल रहे ग्रीष्म ऋतु में 11 अस्थाई शीतल जल प्याऊ प्रारंभ करने की योजना बनाइ गई। जिसे मोतिहारी शहर क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में शुरू किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष स्थाई प्रकल्प के रूप में अत्याधुनिक मुक्तिधाम को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें लकड़ी के साथ साथ बिजली और गैस से भी अंतिम संस्कार करने की सुविधा रहेगी। वहीं दूसरी ओर आमसभा में नए सत्र 2024-25 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ। चुनाव पदाधिकारी युवा रवि केजरीवाल ने अच्छे माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया। मंच के नए अध्यक्ष युवा यमुना सीकारिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर युवा शैल जैन एवं युवा अभिषेक केडिया, शाखा सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह सचिव प्रतीक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल,शुभम अग्रवाल, साकेत नाेपानी, चंदन मित्तल चयनित हुए। युवा रवि केजरीवाल ने इन सारे नए पदाधिकारियों को शपथ दिला पद ग्रहण कराया। यमुना सीकरीया के अध्यक्ष बनने पर उपमेयर लालबाबू प्रसाद, दीपक पटेल एवं अन्य गम्मान्य लोगों ने श्री सीकरीया को बधाई दी।