जिला पदाधिकारी ने लोक शिक़ायत निवारण अधिनियम के तहत मामलों कि किया सुनवाई।

Breaking news News बिहार



लोक शिक़ायत निवारण अधिनियम में 05 मामलों पर किया गया तत्काल निवारण।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने आज दिनांक 05 दिसम्बर, 2025 को अपने कार्यालय कक्ष में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त अपीलीय मामलों की सुनवाई की । इस सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 07 मामलों पर विचार किया एवं 05 मामलों का तत्काल निष्पादन भी सुनिश्चित किया ।

आज की सुनवाई में संबंधित प्राधिकारियों की उपस्थिति में मामलों का संज्ञान लेकर जिला पदाधिकारी ने न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि
कुछ प्रकरणों में तकनीकी तथ्यों के गहन परीक्षण की आवश्यकता महसूस की गई। ऐसे कुछ मामलों में विस्तृत जांच प्रतिवेदन की मांग करते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्राधिकारियों को अगली सुनवाई में साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामलों के निस्तारण में गुणवत्ता और पारदर्शिता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त मामले अतिक्रमणवाद , भूमि विवाद , नाले की उडाही, भुगतान संबंधित इत्यादि अपीलीय मामले है।
सुनवाई में सभी विभागीय पदाधिकारी एवं परिवादीगण उपस्थित रहे।