
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम महदीपुर के पास एक अधेड़ की नहर में तैरता शव देख हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सुबह शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम महदीपुर के पास नहर में एक शव की नजर पड़ते ही अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
वही शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई,और शव की पहचान ग्राम महंदीपुर निवासी इतबार बिंद उम्र करीब 50 वर्ष के रुप में हुई।
वही घटना की सुचना तत्काल शकूराबाद थाना को दिया गया, फलस्वरूप मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
वही स्थानीय मुखिया पति पंचदेव कुमार ने बताया कि बीते शाम से ही ग्राम महंदीपुर निवासी इतबार बिंद उम्र करीब 50 वर्ष लापता थे, परिजन खोजबीन भी किया, परंतु कही पता नहीं चल सका था।आज सुबह में ही किसी की नजर महदीपुर के पास ही नहर में शव देख शोर मचाया,तो ग्रामीण जुटे, तो शव की पहचान इतबार बिंद के रूप में हुई।

वही उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया, फलस्वरूप मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
घटना की खबर से मृतक के परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
वही थाना अध्यक्ष अनन्त कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम महदीपुर में शव की खबर प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा, तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
