कि॑जर में श्रीराम कथा महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भब्य कलश यात्रा।

Breaking news धर्म बिहार





जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -अरवल जिले के कि॑जर मे सुबह से ही गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है । किंजर पुनपुन नदी के पूर्वी तट पर बने प्राचीन ठाकुरवारी में श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत आज कलश यात्रा के शुभारम्भ से हुआ ।,
सुबह छह बजे से ही ग्रामीण महिला ,पुरुष ,तरुण ,बुजुर्ग एवं युवायो और कार्यकर्ताओं की टोली लाल, पीले ,भगवा,नारंगी ,केसरीया परिधानों में स्नानों उपरान्त किंजर ठाकुरवारी में पहुँचने लगे।,जिससे वातावरण भक्तिपूर्ण हो गया ,, कलश यात्रा ठाकुरवारी से निकलकर संतोषी माता के मंदिर होते हुए बीच बाज़ार से उत्तर पुरानी बजरंग चौक से उज्जैन पट्टी देवी स्थान पहुँचने के उपरान्त परमार पट्टी बुड़वा महादेव मंदिर के दर्शन कर चिकसी मोड़ स्थित सम्पूर्ण मनोकामनापूर्ण सिद्धि मंदिर भ्रमण कर गांव के पश्चिम स्थित सूर्य मन्दिर धाम से पवित्र पुनपुन नदी के जल पुजारी ब्राह्मणों द्वारा शुद्ध मंत्रोंचारण और संकल्प केसाथ कलश में भरकर ठाकुरवारी लाया गया ,, इस बीच डीजे पर भक्ति भजन और लोगो द्वारा जय श्रीराम के नाम से संपूर्ण पथ गूंजता रहा ,, श्री गौतम कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील कुमार सिंह , ओमप्रकाश सिंह , पूर्व वार्ड सदस्य निरा देवी , देव प्रकाश राणा, कुन्दन सिंह परमार सहित मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे।