एसडीएम ने किसानों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ कस्बे के देवबंद मार्ग पर बड़े पैमाने पर चल रही एक पनीर की फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

सोमवार को एसडीएम मानवेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा आयुक्त पवन चौधरी की टीम के साथ कस्बे के देवबंद मार्ग पर कृष्णा नदी के किनारे पर स्थित एक पनीर की फैक्ट्री में पहुंचे जहां उन्होंने फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी की निकासी के बारे में फैक्ट्री संचालक से जानकारी ली और मौके पर स्वंय जाँच की। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के कैमिकल युक्त पानी की निकासी पास से ही बह रही कृष्णा नदी में होते देख कर नाराजगी जताई और पनीर के नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की सूचना मिलते ही कस्बे में अन्य पनीर फैक्ट्री संचालकों में हड़कम्प मच गया। इस सम्बंध में एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आस पास क्षेत्र के किसानों ने फैक्ट्री संचालकों द्वारा कृष्णा नदी में कैमिकल युक्त पानी की निकासी की शिकायत की थी कि इस पानी से उनकी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है जिसकी जांच की गई है। शिकायत सही पायी गई और फैक्ट्री संचालक को इस पर शीघ्र रोक लगाने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि वर्तमान में कस्बा नकली मावा, पनीर व दूध का बहुत बड़ा हब बना हुआ है।