बिहार में घूसखोरी के खिलाफ सख्ती: मंत्री लेशी सिंह ने सीओ को फटकार लगाई

Breaking news News बिहार


बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा में एक कार्यक्रम के दौरान सीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि घूस मांगकर सरकार की बदनामी न करें। उन्होंने कहा, “काम नहीं करना है तो साफ बता दीजिए, डीएम से कहकर सस्पेंड करा देंगे। एक रुपये की भी घूसखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचना चाहिए, लेकिन घूसखोरी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने सीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे भी घूसखोरी की शिकायत मिली, तो कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से बिहार में घूसखोरी के खिलाफ सरकार की सख्ती का संकेत मिल रहा है। मंत्री लेशी सिंह के इस बयान को सरकार की ओर से एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि घूसखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार में घूसखोरी एक बड़ी समस्या है, और सरकार ने इसके खिलाफ कई अभियान चलाए हैं। लेकिन अभी भी घूसखोरी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में मंत्री लेशी सिंह के इस बयान से उम्मीद है कि घूसखोरी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई में और तेजी आएगी।