
–एनएच पर कर रहे थे अवैध वसूली
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित एनएच पर ओवर लोडिंग को लेकर अवैध वसूली करते प्रवर्तक अवर निरीक्षक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान परिवहन विभाग मोतिहारी के प्रवर्तक अवर निरीक्षक हरि शंकर कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के मृत्युंजय कुमार प्रकाश ने सूचना दिया था कि पीपराकोठी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर प्रवर्तक अवर निरीक्षक पदाधिकारियों द्वारा ओवर लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इनके वाहन को भी रोक कर इनसे तीन हजार रूपये कैश तथा सात हजार रूपये खाता में कुल दस हजार रूपये ले लिया गया है। सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु उस समय डियूटी में तैनात सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया। फिर वादी द्वारा इन सभी पदाधिकारियों की पहचान की गई। जिसमें पैसा लेने वाले पदाधिकारी की भी पहचान की गई। इसके बाद वादी द्वारा दिये गये आवेदन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 तथा बीएनएस के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर पदाधिकारी को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
