
डॉ भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर किया गया भब्य सजावट।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर जहानाबाद अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के प्रतिमा एवं स्थल की पूर्ण रूपेण साफ सफाई एवं भव्य साज सजावट की गई ।दिनांक 6.12. 2025 को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें जहानाबाद के समस्त जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि ,समाज सेवी, बुद्धिजीवी एवं एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारी, पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरबिद चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर जहानाबाद के तमाम लोगों से अपील की जाती है, कि पूर्वाहन 9:00 बजे अंबेडकर चौक पर आकर बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्य में शामिल होने का कृपा करेंगे । इसकी साफ सफाई एवं तैयारी की जयजा ली। एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार निराला,मीडिया प्रभारी दीपक कुमार चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
