
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिले के ढाका प्रखंड क्षेत्र में कालाबाजारी के लिए जा रहे 550 बोरी उर्वरक लदे ट्रक को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सिकरहना एसडीओ की सूचना पर जिला कृषि विभाग ने करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आलोक में ढाका प्रखंड अंतर्गत करसहियां पंचायत के बकरीहारी चौक पर अवैध यूरिया से लदे ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक पर 550 बैग आईपीएल यूरिया लदा हुआ था। ट्रक संख्या बीआर 014 पी-9550 को थाने में लाया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। प्राप्त निदेश के आलोक में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक ने ढ़ाका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभाग उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर काफी सख्त है। उर्वकर कालाबजारी को लेकर जिले में लगातार छापेमारी की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। कृषि विभाग किसानों को उर्वरक के सुगमतापूर्वक प्राप्ति की दिशा में सदैव तत्पर है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार मौजूद थे।

