*3 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ रद्द, 12 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में*

Breaking news News बिहार
Oplus_131072


शिवहर-18 वीं विधानसभा के चुनाव में 22, शिवहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दिए 15 अभ्यर्थियों में से तीन अभ्यर्थीयों का आवेदन रद्द हो गया है।आज स्क्रुटनी में 15 अभ्यर्थी द्वारा दिए गए 19 नामांकन पत्र पर सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में विचार किया गया l
बैठक में अधिकांश अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे । समीक्षा में 12 अभ्यर्थी का नमांकन पत्र सही पाया गया , जो स्वीकृत किए गए ।
तीन अभ्यर्थी का नामांकन पत्र जरूरी कागजात के अभाव में अस्वीकृत ( Rejected) किया गया –
1) जानकी देवी पिता किशोर सहनी, बेलवा नरकटिया
2) सबुरी राय पिता स्व नथुनी राय, कमरौली
3) उपेंद्र शर्मा पिता रामएकबाल शर्मा,  नयागांव का रद्द किया गया है।
संजय संघर्ष सिंह के 3 नामांकन पत्र में  से एक को तकनीकी कारण से अस्वीकृत किया गया l शेष 2 नमांकन पत्र सही पाया गया । उक्त जानकारी 22 , शिवहर निर्वाची पदाधिकारी सह- अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने दी है।