
जनसमर्थक देख, विचलीत होकर, बदनाम करने की किया जा रहा है कोशिश,।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -जदयू प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी खेमे में खलबली मच गया है।हाय तौबा मचा रहे कुछ लोगों को चंद्रवंशी जी की बढ़ती लोकप्रियता भा नहीं रहा है।
इसी कड़ी में बीते बुधवार को जन सम्पर्क के दौरान ग्राम पोखवाॅ में दो युवकों द्वारा समाजिक कार्यों के सम्बन्ध में मांग किया गया था,इसको लेकर साजिश के तहत् विरोधी खेमे द्वारा विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, फलस्वरूप कुछ लोगों द्वारा किसी के बहकावे में खबर प्रकाशित कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जाने लगा।
हालांकि चंद्रवंशी जी से मांग कर रहे युवक उत्पल का॑त ने पोस्ट कर आम लोगों से अपील किया है कि लोगों को गुमराह न करें,किसी तरह का विरोध चंद्रवंशी जी के साथ नहीं किया गया है,हम केवल सार्वजनिक काम, जैसे टुटी हुई सड़क की मरम्मत कार्य कराने की मांग किया था, जिसे गलत खबर प्रकाशित किया गया,जो कही से उचित प्रतीत नहीं होता।
वही ग्रामीण नन्द शर्मा, राजीव शर्मा, रामपती शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने भी प्रकाशित किया गया खबर पर नाराजगी जताई। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की खबर पर आपसी सौहार्द तथा मनमुटाव होने की सम्भावना बन जाता हैं।