किसी के खिलाफ गलत खबर चलाकर लोगों को गुमराह करने का किया जा रहा है प्रयास।

Breaking news News बिहार राजनीति



ग्रामीणों ने गलत खबर चलाने पर जताया नाराजगी।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे गती पकड़ना प्रारम्भ कर दिया है। वैसे में प्रत्यासी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने का प्रयास जारी कर दिया है। वही दूसरी ओर कुछ वैसे लोग भी हैं, जो बिना समझे या बिना पुस्टी किए,किसी की छवी पर प्रहार करने का प्रयास किया जा रहा है।


यहां यह बता दें कि शोसल मिडिया पर एक खबर चलाई जा रही है कि जदयू प्रत्याशी को ग्रामीणों ने विरोध किया। लेकिन जब इस खबर पर सच्चाई जानने का प्रयास किया तो, जानकारी प्राप्त हुई कि खबर पर चलाई जा रही विडियो पंडौल पंचायत के ग्राम पोखवाॅ की है। चलाई जा रही विडियो की सत्यता जानने का प्रयास कर ग्राम पोखवाॅ निवासी नन्द शर्मा, आनन्द शर्मा, राजीव शर्मा, रामपती शर्मा, संतोष कुमार सहित अन्य से पुस्टी हेतु मोबाइल से सम्पर्क किया तो, ग्रामीणों ने बताया कि आज बुधवार को जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी हमारे गांव में जन सम्पर्क हेतु पहुंचे थे।जन सम्पर्क के तहत् ही कुछ छात्रों ने जहानाबाद जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कराने की मांग की, तथा टुटी हुई सड़क की मरम्मत कार्य विलम्ब होने पर नाराजगी जताई थी। वही जदयू प्रत्याशी ने छात्रों की जायज मांग पर विचार करते हुए आश्वस्त किया कि चुनाव के उपरांत आपके द्वारा मांग पर सरकार बनते ही, और आप मतदाताओं द्वारा सेवा करने का मौका दिया तो आपके द्वारा मांगों को अवश्य कार्य करने का हर सम्भव प्रयास होगा।


वही ग्रामीणों ने गलत खबर चलाने पर नाराजगी जताई,और गांव को बदनाम करने की साज़िश बताया। वही ग्रामीणों ने बताया कि गलत खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चुकी किसी की छवि को धुमिल करने का प्रयास करना कही से उचित प्रतीत नहीं होता। वही ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि इस पर संज्ञान लेते हुए सत्यता की जांच कराई जानी चाहिए,और दोषियों पर आचार संहिता का उलंघन करने,का कार्रवाई करने की बात कही। वही ग्रामीणों ने बताया कि
किसी की छवि धुमिल करना और गांव को बदनाम करने की साज़िश रचना, तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करना कही से उचित नहीं है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि चलाई जा रही गलत खबर को हम ग्रामीण खंडन करते हैं।