चंपारण की खबर::मादक पदार्थों की तस्करी की योजना नाकाम, तीन तस्कर गिरफ्तार

Breaking news बिहार
  • 80 किलोग्राम चरस एवं 01 किलो गांजा बरामद

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुगौली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन टाल प्लाजा के समीप नाकेबंदी कर मादक पदार्थों की तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए सदर एक के सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, सुगौली एवं जिला आसूचना इकाई दल ने नाकाबंदी कर सुगौली थानाक्षेत्र अंतर्गत अर्द्धनिर्मित टॉल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान जांच क्रम में दो मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से करीब 15-15 किलो ग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर सुगौली थानाक्षेत्र के ग्राम छोटा बंगरा स्थित राज किशोर सिंह के दलान से 50 किलो ग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ एवं 01 किलो ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद कर राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थ के संबंध में पूछने पर बताया कि उक्त मादक पदार्थ को नेपाल के रास्ते लाकर अपने घर पर रखा था। इस संदर्भ में सुगौली थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी तस्करों में बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र निवासी आलम मियां, ओम प्रकाश कुमार राम एवं सुगौली थाना क्षेत्र का राज किशोर सिंह शामिल है। जिसमें आलम मियां
वर्ष-2023 में बेतिया जिला अंतर्गत मझौलिया थाना से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, तकनीकी शाखा के प्रभारी मनीष कुमार व सिपाही नित्यानंद दुबे सहित सुगौली थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।