उधोग विभाग से संबंधित योजनाओं का ऋण वितरण एवं समीक्षा की बैठक जिला पदाधिकारी सह उप विकास ने किया।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं का ऋण वितरण शिविर सह समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।
ऋण वितरण कैम्प में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के 11 लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति/भुगतान पत्र उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया। जिसमें PMEGP योजनान्तर्गत 07 लाभुकों को 45.17 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति एवं 01 लाभुक को 1.80 लाख रूपये का ऋण भुगतान पत्र वितरित किया गया। PMFME योजनान्तर्गत 1 लाभुक को 5.94 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 02 लाभुकों को 2.00 लाख रूपये का भुगतान पत्र वितरित किया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं का समीक्षोपरांत माह दिसम्बर 2024 तक लक्ष्य पूरा करने का निदेश दिया गया तथा जिले का CD Ratio 42 प्रतिशत से बढा कर 45 प्रतिशत से उपर करने का निर्देश बैंक पदाधिकारियों को दिया । बैठक में बैंकों के समन्वयक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला संसाधन सेवी एवं लाभुक उपस्थित रहे।