सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान ठंड की के बढ़ने के साथ-साथ पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोतवाली पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब के ठेको पर बेवजह खड़े होने वाले लोगों की भी जमकर क्लास लगायी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार की रात को कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के दर्जनों जवानों ने नगर में मुख्य चौराहे मुख्य बाजारों सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम नगर के कई अंग्रेजी देशी व बियर के ठेकों पर भी पहुंची। ठेको सहित आस पास बेवजह खड़े होने व हुड़दंग करने वालों की जमकर क्लास लगाई। प्रभारी निरीक्षक ने शराब विक्रेताओ से भी साफ शब्दों में कहा कि ठेको पर बेवजह लोगो को न तो खड़ा होने दे व नही भीड़ होने दे। बाद में टीम देवबन्द रोड व ईदगाह तिराहे पर भी पहुंची व बुलेट बाइक से पटाखे मारने वालों की क्लास लगायी व साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई भी ऐसी गलती करता पाया गया तो बख्शा नही जाएगी। टीम में इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।