
मुजफ्फरपुर – बाबा गरीबनाथ मंदिर मे जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति भारत स्काउट और गाइड के आदेश पर जिले के लगभग 100 स्काउट ने 13/07/2024 के रात्रि 8 बजे से स्काउट

सोमवार सुबह 8 बजे तक लगे रहे ये सभी बच्चे जलाभिषेक करने आने वाले कावरियों की सेवा मे लगाए गए थे जिसका संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट राम भरोस पंडित एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट नवनीश कुमार कर रहे थे

जिसमे प्रमुख रूप से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कृष्णा कुमार, जिला प्रशिक्षक स्काउट धर्मेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार श्रीवास्तव, सहायक मीडिया प्रभारी कुमार सौरभ, रौनक,पियूष, सुभम, अंकित के साथ शहर के बिभिन्न विद्यालय से आये हुए स्काउट सेवा दे रहे थे।
