चंपारण की खबर::प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं व नेताओं की हुई तैयारी समीक्षा बैठक

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

प्रधानमंत्री के मोतिहारी में आगमन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय आरसी वाटिका में एनडीए की बैठक हुई।
बैठक में उप मुख्यमंत्री बिहार विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं रामनाथ ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जदयू संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा दिलीप जायसवाल, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनदंन पासवान, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, शिवहर सांसद लवली आनंद मंचासीन रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर दिए गए दायित्वों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा के साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर जरूरी चर्चा हुई।
बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, सभी विधायक, पूर्व विधायक, विधानपार्षद, पूर्व विधानपार्षद सहित प्रदेश के नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनडीए के संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने किया।