
– जीवधारा में किया जदयू नेताओं का भव्य स्वागत
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चंपारण पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (कार्यकारी) संजय कुमार झा का जदयू नेता दिव्यांशु भारद्वाज ने भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित ऐतिहासिक कार्यक्रम के मद्देनज़र आज चंपारण की पावन धरती पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ललन सिंह एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष (कार्यकारी) संजय कुमार झा का आगमन हुआ।
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के राज्य कार्यकारिणी परिषद के सदस्य एवं लोकप्रिय युवा नेता दिव्यांशु भारद्वाज ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उनका जोशीला एवं ऐतिहासिक स्वागत किया।
कार्यक्रम स्थल जीवधारा हाई स्कूल के सामने विशेष रूप से सजाया गया था। जहां जेसीबी मशीनों से फूलों की वर्षा कर दोनों महानुभावों का स्वागत किया गया। परंपरागत गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और संघर्ष गीतों के साथ पूरे वातावरण को जनउर्जा से ओत-प्रोत कर दिया गया। दिव्यांशु भारद्वाज ने दोनों नेताओं को अंग वस्त्र भेंट कर और चंपारण की सांस्कृतिक प्रतीक भेंटें देकर उनका विशेष रूप से अभिनंदन किया।
इस स्वागत समारोह में चंपारण के कोने-कोने से आए युवा, कार्यकर्ता, किसान, महिलाएँ एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने “मोदी है तो मुमकिन है” । “ललन सिंह ज़िंदाबाद, “संजय झा संघर्ष के प्रतीक”, दिव्यांशु भारद्वाज आगे बढ़ो” जैसे नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।
दिव्यांशु भारद्वाज ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि
यह चंपारण की धरती के लिए गौरव का क्षण है कि हमारे बीच ऐसे दो सशक्त नेता आए हैं जो बिहार को विकास की दिशा में नए आयाम दे रहे हैं। 18 जुलाई का कार्यक्रम केवल एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि पूर्वी भारत के लिए नए युग की शुरुआत होगी। हम सब प्रधानमंत्री जी के स्वागत को लेकर तैयार हैं और चंपारण की जनता का अपार समर्थन हमारे साथ है।
इस स्वागत कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएँ, छात्र युवा नेता एवं कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यह आयोजन जदयू के जमीनी जनाधार, संगठनात्मक एकजुटता, और भविष्य की तैयारी का प्रतीक बनकर उभरा।