
रजौली
थाना क्षेत्र के महियारा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर बकरी बचाने के दौरान बाइक पर सवार पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अभिप्राय चौधरी ने बताया कि घायलों की पहचान बख्तियारपुर निवासी सर्जून प्रसाद के पुत्र टुनटुन बहादुर एवं टुनटुन बहादुर की पत्नी सिंकू कुमारी के रूप में हुई है।गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद डायल 112 की टीम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी,किंतु वहां हमलोगों से पहले थानाध्यक्ष पहुंचे और घायलों को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि घायल महिला के पिता महेश यादव गोपालनगर मोहल्ले में रहते हैं।उनकी बेटी सिंकू अपने पति के साथ नवादा स्थित कॉलेज में फॉर्म भरकर पैशन बाइक संख्या बीआर09एआर2908 से लौट रही थी।इसी बीच महियारा मोड़ के समीप बकरी बचाने के चक्कर में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।उन्होंने बताया कि घायल युवक महेश यादव का दामाद है,जो बेगूसराय एसडीपीओ के अंगरक्षक पद पर तैनात है।घायल बेटी-दामाद को देखकर परिजन काफी चिंतित हैं।