
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को विद्युत विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि 17 जुलाई गुरुवार से 19 जुलाई शनिवार तक विद्युत वितरण खंड रामपुर मनिहारान में तीन दिवसीय मैगा कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें खंड के अंतर्गत समस्त उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं जैसे बिलों में संशोधन, खराब मीटरों को बदलना, सम्भावित खराब मीटरों पर चैक मीटर लगाना, नए संयोजनों का निर्गमन, भार वृद्धि एवं अन्य विद्युत समस्याओं का कैम्प में ही निराकरण किया जा रहा था। अब इस कैम्प की समयावधि को दो दिन के लिए बढ़ा कर यानि 21 व 22 जुलाई तक कर दी गई है। अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने कहा कि जिस उपभोक्ता विधुत सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए 21 व 22 जुलाई को मेगा कैम्प में पहुंच कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।