रामपुर मनिहारानभारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों व आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को संगठन के तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील में पहुंचे और एसडीएम सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि किसानों के गन्ने की फसल का बकाया भुगतान शीघ्र कराया जाये। नकली कीटनाशक व उर्वरक विक्रेताओं पर कार्यवाही शुरू की जाये। कस्बे में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के दोनों ओर तारकोल की सड़क बनाई जाये। इसके अलावा इस्लामनगर बिजली घर पर तैनात लाइनमैन को किसानों के साथ दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण उसे हटाया जाए। बिजली विभाग के अलावा अन्य विभागों में दलाली करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाये। बाजारों में नकली घी, मावा, पनीर व दूध की बिक्री करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही एसडीएम कार्यालय के बाहर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया फ्रिजर लम्बे समय से खराब पड़ा हुआ है जिससे तहसील में आने वाले लोगों को पीने के पानी की परेशानी हो रही है इसे जनहित में ठीक कराया जाए। इस दौरान तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा, महासचिव सुशील राणा, मांगेराम सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।