
भागलपुर में 27 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाली बिहार राज्य यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए दिनांक 20/03/2025 गुरुवार को मुजफ्फरपुर ज़िले के मालीघाट स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। चयन प्रतियोगिता में ज़िले के करीब एक दर्जन स्कूल एवं क्लब के 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 16 लड़कों एवं 16 लड़कियों का चयन कैंप के लिए किया गया है। कैंप के प्रदर्शन के आधार पर मुजफ्फरपुर टीम का गठन किया जाएगा। बालकों का कैम्प सेंट जेवियर जूनियर सिनियर स्कूल और बालिकाओं का कैम्प सेक्रेट हर्ट स्कूल में 22 मार्च से शुरू होगी।सिलेक्शन कमिटी में शम्स तबरेज़, राजदीप, शशांक एवं प्रियांशु थे। मौके पर मुज़फ्फरपुर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार मणि, संयुक्त सचिव विनय शंकर, सेक्रेड हर्ट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर विद्या, एकेडमिक हेड गौरव, मध्य विद्यालय सिमरा के शारीरिक शिक्षक शेताब खान, जी डी मदर के शारीरिक शिक्षक रण प्रताप एवं गौरव मौजूद थे।

उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी।
उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी।