
निरिक्षण के क्रम में ओकरी में पदस्थापित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को सिविल सर्जन के साथ देखकर कर्मी हुए भौंचक।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद-रतनी-शकूराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन जहानाबाद डॉ अजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने साफ सफाई को लेकर संबंधित एजेंसी को फटकार लगाई, वहीं मरीज के भोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बंध्याकरण को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
लेकिन वहां एक चौंकने वाली बात देख स्वास्थ्य कर्मियों ने हक्का बक्का रह गया। चुकी
सीएस के साथ पीएचसी ओकरी में पदस्थापित चतुर्थ वर्गीय कर्मी अंजनी कुमार की मौजूदगी देख स्वास्थ्य कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गया ।मालूम हो कि चतुर्थ वर्गीय कर्मी अंजनी कुमार पूर्व में शकूराबाद सी एच सी में कलर्क के पद रह चुके थे, जिन्हें कुछ कारणों से सी एच सी से सदर अस्पताल जहानाबाद में बिरमित किया गया था, और जहानाबाद में लिपिक के पद पर कार्यरत था परंतु माननीय न्यायालय पटना हाई कोर्ट के आदेश के उपरांत पूर्व सिविल सर्जन जहानाबाद द्वारा पदावनति करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओकरी में स्थानांतरित कर दिया था। फिर भी नव पदा स्थापित सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ओकरी में पदस्थापित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निरिक्षण के समय में साथ लेकर चलने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने दबे जुवान से घोर आलोचना किया है। वही कर्मियों ने सवाल उठाते हुए बताया कि नव पदा स्थापित सिविल सर्जन माननीय उच्च न्यायालय पटना का आदेश का भी अवलोकन नही किया है क्या?
