
दो लाख रुपए घुस लेते,धर दबोचा,साथ ले गया पटना।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से – बिहार में घुसखोरों को संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। निगरानी विभाग भी घुसखोरों को पकड़ने से वाज नहीं आ रही है, तो घुसखोर भी घुस लेने से परहेज़ नहीं कर रहा है।यैसा प्रतित होता है कि बिहार सरकार में बने नौकरशाह भी अपना कमाई का जरिया घुस ही सावित करने में लगा हुआ है।
इसी कड़ी में आज फिर एक बार निगरानी विभाग ने बेगुसराय जिले के डंडारी अंचल में धावा बोला,और डंडारी अंचल अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ गया।
निगरानी विभाग के डी एस पी के अनुसार डंडारी अंचल अधिकारी राजीव कुमार एवं डांटा आपरेटर कुंदन कुमार दो लाख रुपए घुस लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों गिरफ्तार कर्मी को पटना पुछताछ के उपरांत इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ किया जाएगा।