शकूराबाद थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद की मिली बड़ी जिम्मेवारी, बनाएं गए नगर थाना अध्यक्ष,शकूराबाद का कमान संभालेंगे पु अ नि अनंत कुमार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -जिले में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के थाना अध्यक्षों की फेर बदल करते हुए नई जिम्मेवारी सौंपी है।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने शकूराबाद थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह कों भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेवारी देते हुए नगर थाना की कमान सौंपी है,। शकूराबाद थाना अध्यक्ष की कार्यकुशलता एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने की क्षमता को बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया, और बड़ी जिम्मेवारी सौंपी।
वही शकूराबाद थाना अध्यक्ष की जिम्मेवारी पु अ नि अनंत कुमार को सौंपा गया है।इसी तरह परसबिगहा थाना अध्यक्ष की कमान पु अ नि शिशुपाल कुमार को सौंपा गया है।