रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिले के डीडीसी संजय कुमार के द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित 5 लाभुकों के बीच उद्योग लगाने हेतु सहायता राशि के रूप में प्रथम किस्त की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई बुधवार को जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की सहायता राशि प्रदान की गई उनमें बरबीघा निवासी मो॰ अमीर खान खाॅडपर शेखपुरा निवासी अमीत कुमार पचना निवासी श्रीमति रंजू देवी शेखपुरा की प्रीती कुमारी एवं पचना गाॅव निवासी बिजली राम शामिल है इस मौके पर उपस्थित गणेश जिला उद्योग पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लघु उद्यमी योजना के तहत कुल 494 आवेदन प्राप्त हुये थें, जिनमें 221 आवेदन को स्वीकृति दी गई थीजिसमें आज उद्योग विभाग बिहार पटना द्वारा विडियों काॅन्फेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में निर्देशानुसार पाॅच लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराया गया है अन्य चयनित लाभुकों को 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जायेगी उक्त अवसर पर जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहायक उद्योग पदाधिकारी के साथ साथ अन्य लाभुक भी उपस्थित थें।