
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे के बाईपास रोड स्थित ज्योतिबा फुले स्कूल के निकट प्रवीण सैनी द्वारा खोली गई पीवीसी पैनल की नवीन दुकान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कस्बे में व्यापार और कारोबार की नई संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे प्रयास न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने दुकान स्वामी प्रवीण सैनी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमोद कौशिक ने कहा कि यह दुकान कस्बे की प्रतिष्ठा को नई पहचान देगी और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि जब युवा स्वयं का कारोबार शुरू करते हैं तो इससे समाज में भी सकारात्मक संदेश जाता है और क्षेत्र का विकास तेज गति पकड़ता है। इस दौरान प्रमोद कौशिक, कृष्ण चंद सैनी, दीपक सैनी, प्रशांत जैन, विजयंत सैनी, संदीप सैनी, सोनू सैनी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।