रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

तहसील क्षेत्र के न्यूयॉर्क एकेडमी सिरसली कलां में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संजय कुमार कौशल खंड शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज के लिए सराहनीय कार्य करते हैं यह बहुत बड़े पुण्य का कार्य है। कहा कि सरकारी शिक्षकों के साथ साथ मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करके देश को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी का जन्मदिन मनाने का उद्देश्य देश के सभी बच्चो को शिक्षा प्रदान कराना है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे बेटा हो या बेटी सभी के लिए शिक्षा अनिवार्य है,बेटी पढ़ेगी तो समाज को अधिक लाभ होगा। जिला संरक्षक यामीन इदरीसी ने कविता सुनाकर शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है समाज शिक्षक के दिए हुए ज्ञान से ही चलता है। वरिष्ठ जिला महासचिव विकास पंवार ने बताया कि गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी रामपुर मनिहारान ब्लॉक से शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पांच शिक्षकों मनीराम,श्रीमती शालिनी, विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह उर्फ राजेश कुमार राणा एवं जसवीर सैनी जी को शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह के लिए श्री सुनील कुमार जी का नाम भेजा गया है। जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने नागल ब्लाक में आयोजित होने वाले जिला स्तर शिक्षक दिवस समारोह में आयोजित समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया।

ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार एवं नगर अध्यक्ष मेघराज सिंह ने कहा कि हमारे ब्लॉक से प्रत्येक वर्ष पांच शिक्षकों को शिक्षक रत्न से सम्मानित किया जाता है हमें गर्व है अपने शिक्षकों पर जो सीमित संसाधनों के होते हुए भी समाज के अधिकतर बच्चे को शिक्षित करने का श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि बलकार सिंह ने कहा कि हमें गर्व है अपने संगठन पर जो मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सुरक्षा के साथ साथ वित्तविहीन शिक्षकों को शिक्षक रत्न देकर सम्मानित करने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर यामीन इदरीसी जबकि संचालन विकास पँवार ने किया। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष महक सिंह एवं भूपेंद्र सिंह, तहसील उपाध्यक्ष किशोर सैनी,कोषाध्यक्ष रविंद्र दक्ष एवं सुनील कुमार,वीरेंद्र सिंह,दीपक कुमार,यासिर अहमद,बृजेश कुमार,विक्रम सिंह,महामंत्री श्रीपाल रोहिला,श्रीराम सैनी,कुलदीप राणा,जर्मन चौहान,संजीव कुमार,अंकित कुमार,जशवीर सिंह,शालिनी,करेशन,बाबूराम,महेंद्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।