कल्याणपुर. स्थानीय बजार के मोहम्मद शरीफ की पुत्री शगुफ्ता शरीफ ने इंटर साइंस में

Breaking news News बिहार शिक्षा





शगुफ्ता को साइंस में मिले 457 अंक
कल्याणपुर. स्थानीय बजार के मोहम्मद शरीफ की पुत्री शगुफ्ता शरीफ ने इंटर साइंस में 457 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन की है.शगुफ्ता श्री शालिक उच्च विधालय बाकरपुर की छात्रा थी.छात्रा का माता-पिता दोनों शिक्षक है.छात्रा शगुफ्ता ने कहा की हमें पढाई कर आईएस बननी है.छात्रा ने अपनी सफलता अपने माता शिक्षिका सैयदा खातून,पिता व शिक्षक अनुमति कुमार को दी है.