चंपारण की खबर::बिहार दिवस के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी

Breaking news News बिहार


राज्य ब्यूरो/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी

आज से 113 वर्ष पूर्व 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया। नए प्रांत के गठन के उपलक्ष में 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन एक उत्सव के रूप में किया जाता है। जिसमें बिहार के गौरवशाली इतिहास और परंपरा को जानने और सीखने के साथ-साथ भविष्य के लिए एक नई दिशा तय करने का अवसर प्राप्त होता है। इस वर्ष बिहार दिवस की थीम “उन्नत बिहार- विकसित बिहार” रखा गया है।
पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन बिहार दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित कर रहा है जिसमें जिला स्तर से लेकर प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है।
जिला स्तर पर 7:50 बजे पूर्वाह्न में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। 8:00 बजे सुबह में पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी के परिसर से स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 8:30 बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
दिन में 11:00 बजे से 1:00 बजे अपराह्न तक पेंटिंग प्रतियोगिता, 1:00 से 3:00 बजे अपराह्न तक क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता तथा 3:00 से 5:00 बजे अपराह्न तक रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
संध्या 5:00 बजे बापूधाम ऑडिटोरियम मोतिहारी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी के द्वारा बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला वासियों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई है।
जिलाधिकारी ने पूर्व के बैठकों में सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय की साफ-सफाई सहित उसे सजाने संवारने का कार्य करेंगे। बिहार दिवस के अवसर पर अनुमंडल, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।