
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बिहार दिवस के अवसर पर जिला में उत्सव जैसा महौल बना हुआ है।
इसी कड़ी में आज बिहार दिवस के प्रथम दिन जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में सुबह में प्रभात फेरी एवं साईकिल रैली कार्यक्रम का आगाज किया गया।

सुबह करीब 6 बजे प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी ने रवाना किया जो हाॅस्पिटल मोड़ से शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय मुरलीधर, उर्दू मध्य विद्यालय,कन्या मध्य विद्यालय होरिलगज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली।प्रभात फेरी के क्रम में बच्चों ने विकसित बिहार,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा बंद करो पर्यावरण संरक्षण आदी का उदघोष किया।
वही साईकिल रैली में गौतम बुद्ध+2 स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जो मध्य विद्यालय ऊटा से रवाना किया गया।

वही जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताई कि बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। वही उन्होंने बताई कि शहर के मुख्य चौक चौराहों यथा बस स्टैंड अरवल मोड़ तथा अम्बेडकर चौक पर सा॑स्कृतिक कला जत्था द्वारा विभिन्न विषयों पर नाटक का मंचन एवं गीत स॑गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
