
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
भारत-नेपाल सीमा से 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना से पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण पुलिस के साथ साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। पूर्वी चंपारण जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात ने आतंकियों की पहचान आदिल हुसैन, हसनैन अली और उस्मान के रूप में की है। बताया है कि तीनों पाकिस्तान के बहावालपुर जिला के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इन आतंकियों की तलाश लाज, होटल, किराए के मकान सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है। साथ ही आम लोगों से भी एसपी ने अपना नंबर जारी करते हुए इन तीनों आतंकियों की खोज करते हुए सूचना देने की अपील की है। कहा है कि कहीं भी कोई संदिग्ध दिखाई दे तो फौरन स्थानीय थाने या डायल 112 पर सूचना दें। सूचना देने के लिए दो मोबाइल नंबर 9031827100 और 9431822988 भी जारी किए हैं।
वहीं पुलिस प्रशासन ने भारत-नेपाल की खुली सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल के जवान सघन जांच अभियान चला रहे हैं। नेपाल से आने वाले हर यात्री और गाड़ियों की जांच की जा रही है।
सीमा से लगे सहदेवा, महदेवा, मुशहरवा, शिवान टोला और भेलाही में एसएसबी जवान पैदल गश्त कर रहे हैं। नेपाल से जुड़े पगडंडियों और छोटे रास्तों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। एसपी ने कहा है कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।