
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में आज तिरहुत प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक राज कुमार ने पूर्वी चंपारण जिले का प्रथम भ्रमण किया। इस दौरान सर्वप्रथम समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की।
बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी सुझाव प्राप्त किया।
बैठक में आयुक्त श्री कुमार ने पूर्वी चम्पारण जिला अन्तर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित शिफ्टेड एवं डेथ मतदाताओं की सूची की भी समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि उक्त ए/एस/डी मतदाताओं की सूची ऐसे विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित करें, जहां मतदाताओं को सुगम हो।
बी०एल०ओ० को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि नाम, फोटो और सत्यापन से संबंधित आवश्यक कागजात को सही-सही दर्ज किया जाय। ताकि फाइनल सूची में किसी प्रकार की गलती न रहे तथा एक/एस/डी मतदाताओं का पुनः सत्यापन करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने प्रकाशित निर्वाचक सूची में मृत व्यक्ति का नाम फॉर्म भरकर नियमानुसार विलोपित करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार का बदलाव केवल निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही किया जायेगा और गलत प्रविष्टियों को सुधारने के लिए प्रपत्र 8 भरवाना अनिवार्य है।

बैठक के दौरान आयुक्त ने कहा कि बी०एल०ओ० और सुपरवाइजर मिलकर प्रारूप सूची की जांच करें और किसी भी परिवर्तन के लिए सभी विवरणों की प्रूफ रीडिंग अवश्य करें तथा सभी रिकार्ड को ध्यानपूर्वक दर्ज किया जाय।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बी०एल०ओ० एप्प पर फॉर्म को डिजिटाइजेशन में कोई देरी नहीं करें। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को फॉर्म का ससमय डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। कहा कि महिला मतदाताओं एवं 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाये ।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को कहा कि आप भी अपने क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करें।
आयुक्त ने अंत में कहा कि निर्वाचन कार्य एक गंभीर एवं संवेदनशील दायित्व है। इसलिए प्रत्येक बी०एल०ओ०, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ईमानदारी और सजगता के साथ काम करने का निर्देश दिया।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने बारी-बारी से बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ एस०आई० आर से संबंधित किये जा रहे कार्यों को सम्पन्न करवा रहे है। समय-समय पर निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश संबंधित अवगत मी करवाया जा रहा है। कोई मतदाता छुटे नहीं इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित सभी 12 विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।