
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
मानव तस्करी रोधी इकाई और एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल मैत्री ब्रिज के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम के रूप में हुई है।
आरोपी एक नाबालिग लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। एसएसबी टीम को युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। तलाशी और पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने सीतामढ़ी की रहने वाली लड़की को सोशल मीडिया पर शादी का झांसा देकर फंसाया था। पीड़िता ने बताया कि, आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। 21 अगस्त को वह उसे घर से भगा ले गया था।
आरोपी ने चार दिन तक लड़की को बेतिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर में छिपाकर रखा। इसके बाद नेपाल ले जाने की योजना बनाई। लड़की की पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनाया गया था। लेकिन, लड़की का बार-बार बुर्का संभालना टीम को संदेहास्पद लगा और मामला पकड़ में आ गया।
लड़की के परिजनों ने बताया कि पुनौरा थाना में पहले ही अपहरण की एफआईआर दर्ज है। रेस्क्यू ऑपरेशन में मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विकास कुमार, एसएसबी अधिकारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल संस्था के प्रतिनिधि शामिल थे।काउंसलिंग के बाद लड़की को परिजनों के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई सीमा पर मानव तस्करी रोकने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।