पूर्व सांसद हरिकिशोर सिंह के 13वीं पुण्यतिथी मनाया गयाशिवहर — जिले के सदर प्रखंड के चमनपुर पंचायत के चमनपुर गांव स्थित पूर्व सांसद हरीकिशोर सिंह उर्फ हरी बाबू की पुण्यतिथि मनाई गई है।

Breaking news News बिहार

पूर्व सांसद के भतीजा दीप नारायण सिंह के पुत्र शान्तनु ने बताया है कि उनके पुण्यतिथि पर पुराने साथियों को याद किया गया है। पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व विदेश राज्यमंत्री और बिहार राज्य योजना पर्षद के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह को नयी दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था 02 जून, 1934 को शिवहर के चमनपुर में जनमे श्री सिंह 1971, 1989 व 1991 में पुपरी व शिवहर से सांसद चुने गये थे।

ऑक्सफोर्ड विवि में उच्च शिक्षा प्राप्त श्री सिंह सीरिया में भारत के राजदूत भी रह चुके थे।

हरिकिशोर बाबू 1971 में पुपरी लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गये थे, वर्ष 77 में शिवहर लोकसभा क्षेत्र बना था, उस वर्ष जनता पार्टी के ठाकुर गिरिजा नंदन सिंह से हरि किशोर बाबू लोस चुनाव हार गये थे।वे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे, वर्ष 80 व 84 में भी वे रामदुलारी सिन्हा से चुनाव हार गये थे, वर्ष 89 के लोस चुनाव में जनता दल के टिकट पर हरि किशोर बाबू मैदान में थे, इस बार उन्होंने कांग्रेस के मधुरेंद्र सिंह को पराजित किया था।वर्ष 91 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे रघुनाथ झा को मात दिया था।

वर्ष 98 में हरि किशोर बाबू राष्ट्रीय जनता पार्टी के आनंद मोहन से लोस चुनाव हार गये थे। उस दौरान वे समता पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतरे थे, शिवहर जिले के शिवहर प्रखंड के चमनपुर गांव निवासी हरि किशोर बाबू की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय फुलकाहां में हुई थी, नवाब हाइस्कूल से मैट्रिक करने के बाद बीएचयू से आगे की पढ़ाई पूरी किया ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई की। हरि किशोर बाबू ने देश-प्रदेश नामक एक पुस्तक भी लिखी थी, इसमें खाड़ी देशों की समस्या, भारत की विदेश नीति व अमेरिका की राजनीतिक हालात पर विस्तार से लिखा था।

उनके पुण्यतिथि पर चमनपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर बनी प्रतिमा पर ग्रामीण व मुखिया मुकेश कुमार सिंह,शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, दीप नारायण सिंह,भतीजा शान्तनु जी, बंटी सिंह श्रीराजपूत करणी सेना जिला उपाध्यक्ष, आनंद कुमार सिंह ,राम कैलाश सिंह, चंद्रभूषण सिंह ,युगल किशोर सिंह, हरिकांत गुप्ता ,रामजी मंडल ,मृत्युंजय कुमार सिंह एवं दिग्विजय सिंह सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी है।