जिले में किसान मेला सह पशु प्रदर्शनी का हुआ समापन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला-सह-पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी- डॉ विनय कुमार, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र- राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक बीज उत्पादन- वर्षा, उप परियोजना निदेशक, आत्मा- राकेश कुमार एवं अनुप्रिति माला, डेयरी फील्ड ऑफिसर-अनीता भारती, पशु शल्य चिकित्सक- डॉ अनीता, सहायक पोल्ट्री पदाधिकारी- डॉ रानी कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम में गाय, भैंस, बकरी एवं श्वान (डॉग) की प्रदर्शनी लगाने वाले उत्कृष्ट किसानों यथा- रविनंदन कुमार, नीरज कुमार, फुला देवी, लीला देवी, चमकीला देवी, शशांक शेखर, शिव कुमार, कपिलदेव यादव, लक्ष्मण कुमार, राजू चौधरी, भरत पासवान, सुधीर कुमार आदि को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।



उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से किसानों का उत्साहवर्धन होता है। भविष्य में इस तरह के किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन और बेहतर ढंग से किया जाएगा।

उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं किसानों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किसान मेला-सह-पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन किया गया।