
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
शिविर के समापन पर स्काउट एंव गाइड ने कम संसाधनो मे टैंट बनाया, पुल बनाने का प्रशिक्षण लिया।
किसान सेवक इण्टर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड उतर प्रदेश जनपद सहारनपुर जिला मुख्यआयुक्त/नगर आयुक्त शिपु गिरि (आई.ए.एस) एवम जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उ०प्र० सहारनपुर दीपक कुमार गुप्ता के निर्देशन में किसान प्रथम व दूसरा सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शिविर का समापन प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रवीण मिश्रा व उप प्रबंधक नरेश कुमार ने स्काउट एंड गाइड ने जो टेंट बनाया उनका निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रवीण मिश्रा ने कहा कि स्काउट एंव गाइड कर्तव्य के प्रति सजग रहता है, हम स्काउट के द्वारा हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं और देश की सेवा कर सकते है। विभिन्न परिस्थितियों में कैसे हम जीवन रहन सहन कर सकते हैं। शिविर का संचालन अमजद अली के द्वारा किया गया जिन्होनें सभी स्काउट और गाइड को स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया और स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, और प्राथमिक उपचार, टेंट बनाना सिखाया, स्काउट और गाइड को स्काउटिंग की अनेक प्रकार की गांठ बांधने की कला सिखाया और इनका कैसे हम उपयोग अपने जीवन में करते हैं और इनका प्रयोग कहां-कहां कर सकते हैं। स्काउट प्रभारी सहायक अध्यापक गजे सिंह प्रवक्ता एव दीपिका आदि मोजूद रहे।
