डीएम ने किया यूपी हरियाणा बॉर्डर पर गाड़ियों का निरीक्षण।

Breaking news

ब्यूरो चीफ सहारनपुर।

सरसावा। डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने रविवार की देर शाम यूपी बॉर्डर पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम व आला अधिकारियों के साथ हरियाणा की ओर से आ रही गाड़ियों का निरीक्षण किया।
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार चुनाव संहिता लगते ही जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया। डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने रविवार को शाहजहांपुर यूपी बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार जनपद में शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है। चुनाव के दौरान सभी को दी गई गाइड लाइन का पालन करना है। इसके लिए हमने जनपद में फ्लाई स्क्वायड टीम का गठन किया है। इस टीम में मजिस्ट्रेट, पुलिस, आबकारी पुलिस आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। जो इसका ध्यान रखेंगे की कोई कोई भी आवश्यकता से अधिक शराब, कैश या सोना लेकर तो नहीं जा रहा है तथा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। उन्होंने साथ चल रहे सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा का चुनाव संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम फाइनेंस रजनीश मिश्रा, एसडीएम नकुड संगीता राघव, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय आदि अधिकारी मौजूद रहे।