ज्योति शंकर विद्यार्थी ने पटना हाई कोर्ट में सहायक प्रशखा पदाधिकारी बन बढ़ाया शेखपुरा का मान।

Breaking news

शेखपुरा से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।

शेखपुरा:- जिले के चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गाँव निवासी ज्योति शंकर विधार्थी का चयन पटना हाई कोर्ट में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में हुआ है। ज्योति पहले मेर्चेंट नेवी में बतौर सेकेंड इनजीनियर कार्यरत थे। शहर के अमर ज्योति पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई करने वाले ज्योति ने यह उपलब्धि हासिल कर शेखपुरा ज़िला का मान बढ़ाया है। ज्योति के पिताजी उपेंद्र सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक) हैं। ज्योति ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल पूर्लिया विद्यालय से पूरा किया। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए पुणे का रुख़ किया। पुणे के तोलानी कॉलेज से मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा की।बी॰टेक॰ में अच्छा अंक हासिल करने के बाद ज्योति शंकर ने शिपिंग जगत के बड़ी कम्पनी में कई वर्ष कार्यरत रहने के उपरांत सरकारी नौकरी में जाने का मन बनाया और बिहार दारोग़ा सहित कई लिखित परीक्षा पास करने के साथ फ़ाइनल रूप से पटना हाई कॉर्ट में सफलता हासिल किया। ज्योति शंकर फ़िलहाल बिहार सिविल सर्विस की तैयारी में भी जी जुटे हैं ,ज्योति शंकर ने लगातार मेहनत और लगन को सफलता का राज बताया है। इनकी सफलता पर समाजसेवी निरंजन कुमार सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता जाहिर किया है।