
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -शकूराबाद थाना से एक बच्चे की लापता होने से परिजनों में मायुसी छा गई है।
लापता बच्चे के पिता शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बीते 31/8 को शाम करीब 4 बजे घर से मेरा पुत्र नीतीश कुमार सलारपुर मोड़ पर घुमने हेतु निकला, परंतु जब वापस घर नही लौटा तो हमलोग खोजबीन शुरू कर दिया, तथा नीतीश कुमार के मोबाइल पर बात करना चाहा तो मोबाइल बंद था। उन्होंने बताया कि हमलोगों ने अपने सगे संबंधियों में भी जानकारी प्राप्त किया, परंतु कही नहीं मिल सका तो, आज शकूराबाद थाना में लापता होने की सम्भावना पर प्राथमिकी दर्ज कराई। वही उन्होंने नीतीश कुमार की हुलिया के सम्बन्ध में जानकारी दी कि नीतीश का रंग गोरा, ब्राउन कलर का टी शर्ट पहने हुए है।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम सलारपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार यादव ने अपने पुत्र की लापता होने कघ लिखित आवेदन दी, फलस्वरूप लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।और खोजबीन किया जा रहा है, वही जिले के सभी थानों से सम्पर्क स्थापित कर जानकारी देते हुए, कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।