
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से -अरवल जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां सदर अस्पताल अरवल से durg inspector शैलेन्द्र नारायण को 40 हजार रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।मिल रही जानकारी के अनुसार शैलेंद्र नारायण को 40 हजार रुपए घुस लेते र॑गे हाथ गिरफ्तार कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम धर दबोचा और अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गया।वृस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सका।