
सहरसा
जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में एक मजदूर की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पस्तपार थाना क्षेत्र के थाढ़ी टोला निवासी गोपाल स्वर्णकार (38) के रूप में हुई है।
गोपाल 15 दिन पहले घड़ी पर्व में अपने ससुराल गया था। उनका ससुराल पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पंचायत के बथनाहा में स्थित है। मृतक के पिता इंद्रदेव स्वर्णकार को उनकी बहन ने फोन कर सूचित किया कि गोपाल का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।

गोपाल की पत्नी का युवक से है अवैध संबंध
मृतक के पिता का आरोप है कि गोपाल की पत्नी सुशीला का गांव के युवक अंकित पासवान से अवैध संबंध था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण उनके बेटे की गमछा से गला घोंटकर हत्या की गई।

बता दें कि गोपाल की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी की मौत 5 साल पहले बीमारी से हो गई थी। पहली पत्नी से 3 बच्चे और दूसरी पत्नी से 3 बेटियां हैं।

फॉरेंसिक टीम मामले की कर रही जांच –
पतरघट थाना के थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण सामने आ सकेंगे। उसकी पत्नी को थाना बुलाया गया है और पूछताछ की जा रही है।