बिहार राज्य जीविका निधि साख में प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ किया हस्तांतरित

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । बिहार के ग्रामीण अर्थतंत्र और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा दोपहर 12:30 बजे किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे ।इस विशेष अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने “बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” के खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया। यह राशि राज्यभर की जीविका दीदियों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत आधार बनेगी ।सीतामढ़ी जिले में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डीआरसीसी के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर 600 से अधिक जीविका दीदियों के साथ-साथ बिहार विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए , डीपीआरओ कमल सिंह,लजिला परियोजना प्रबंधक-जीविका, प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।मौके पर उपस्थित जिला अधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा इस सहकारी संस्था के गठन का निर्णय इस उद्देश्य से लिया गया है कि जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ती ब्याज दर पर आसानी से राशि उपलब्ध हो सके। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है। इससे जीविका दीदियों को ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और तीव्र हो जाएगी ।यह पहल महिला स्वयं सहायता समूहों और सामुदायिक संगठनों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है । इसके माध्यम से न केवल वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का अवसर भी मिलेगा ।