चंपारण की खबर::शादी में सुरक्षा को लेकर मोतिहारी एसपी की बेहतर पहल, थाने में आवेदन देने पर मिलेगी सुरक्षा की गारंटी

Breaking news News बिहार
  • बताया चोरी, हर्ष फायरिंग पर अब लगेगा लगाम

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

शादी के मौसम में चोरी, हर्ष फायरिंग, और पॉकेटमारी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। अब शादी-विवाह करने वाले परिवारों को केवल थाने में आवेदन देकर समारोह के लिए पुलिस सुरक्षा की गारंटी मिलेगी।एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी कि शादी के दौरान घर खाली होने पर चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके अलावा, शराब पीकर हर्ष फायरिंग और पॉकेटमारी जैसी समस्याएं भी सामने आती हैं। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अब शादी समारोहों में पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।शादी समारोह में पुलिस की मौजूदगी का सकारात्मक असर दिखने लगा है। मोतिहारी, आदापुर, छौड़ादानो, चकिया, और पहाड़पुर जैसे इलाकों में पुलिस टीम सक्रिय है। थाना स्तर पर दिए गए आवेदन के बाद गश्ती पुलिस शादी समारोह स्थलों पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों से मिलती है और सुरक्षा का भरोसा देती है।
शादी के आयोजक थाने में आवेदन देकर पुलिस को सूचना देते हैं। इसके बाद, पुलिस शादी स्थल पर जाकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से समारोह संपन्न करने का सुझाव देती है और अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं बताती।
छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने शादी समारोह में पहुंचकर दोनों पक्षों से फीडबैक लिया और सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के तहत शादी समारोह में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। शादी आयोजक रवि शंकर वर्मा ने एसपी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी राहत मिली है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि यह कदम पुलिस और जनता के बीच सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है। गरीब हो या अमीर, कोई भी व्यक्ति थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गारंटी प्राप्त कर सकता है।